नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट आज सुबह कुछ समय के लिए बंद रही, जिससे दिवाली और छठ पूजा के लिए टिकट बुक करने आए यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं को संदेश दिखाई दे रहा था: “This Site is currently unreachable, please try after some time”, यानी साइट अभी उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
Dear @AshwiniVaishnaw Ji, I logged on IRCTC website for Tatkal . At sharp 10:01 am the server showed unreachable and it continued to give same message at 10:09 am it showed regret.What’s happening Sir ? Despite so much measures why an ordinary passenger not able to book ticket ? pic.twitter.com/gG5KYzaLgs
— Research Scientist (@researcher0503) October 25, 2025
साइट डाउन होने से दिवाली की छुट्टियों से लौट रहे और छठ पूजा के लिए यात्रा करने वाले लोगों को तत्काल टिकट बुक करने में दिक्कत हुई। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह बुकिंग खुलते ही यात्रियों की भारी संख्या ने सिस्टम पर दबाव डाला, जिससे वेबसाइट क्रैश हो गई।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वेबसाइट के “डाउन” और “एरर” संदेश के स्क्रीनशॉट साझा किए। यह पहला मौका नहीं है जब IRCTC को पीक बुकिंग के दौरान समस्या का सामना करना पड़ा हो। त्योहारों के सीज़न या तत्काल बुकिंग खुलते समय प्लेटफॉर्म पर उच्च मांग के कारण अक्सर आउटेज या स्लोडाउन देखने को मिलता है।
@RailMinIndia @IRCTCofficial @RailwaySeva @AshwiniVaishnaw irctc site not working at the time of Tatkal booking what scam is going on “this site is currently not reachable” pic.twitter.com/CLgSS6PgFj
— CA Kailash K Teli (@Kailashveena) October 25, 2025
पिछले सप्ताह, दिवाली से ठीक पहले भी शुक्रवार को हजारों यात्रियों को समान समस्या का सामना करना पड़ा था। तत्काल बुकिंग शुरू होने से पहले IRCTC की वेबसाइट बंद हो गई थी और यात्रियों को “सर्वर अभी रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं कर पा रहा है। एरर कोड 109” संदेश दिखाई दिया था।
इस घटना ने यह दर्शाया कि त्योहारों के दौरान वेबसाइट पर यात्रियों की भारी संख्या के चलते सिस्टम में सुधार की आवश्यकता है, ताकि टिकट बुकिंग में व्यवधान कम किया जा सके।