साल 2016 के बाद में रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) हर बार जियो को लेकर बड़े ऐलान करने वाली होती है. गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम में भी मुकेश अंबानी ने जियो की नई ऑफरिंग की घोषणा की. कंपनी अब अपनी क्लाउड सर्विस शुरू करने जा रही है.
मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो एआई-क्लाउड सर्विस इसी साल दिवाली से शुरू होगी. कंपनी की सर्विस इस्तेमाल करने वाले जियो यूजर्स को Jio AI-Cloud Welcome Offer के तौर पर 100 जीबी का मुफ्त डेटा स्टोरेज मिलेगा.
स्टोर करें अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट
कंपनी का कहना है कि जियो यूजर्स के लिए अब जियो एआई-क्लाउड सर्विस उपलब्ध होगी. एआई बेस्ड पर ये लोगों को सुरक्षित तरीके से उनके फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और अन्य डिजिटल कंटेंट स्टोर करने की सुविधा देगा. इस सर्विस की शुरुआत इस साल दिवाली से होगी. वेलकम ऑफर के तहत कंपनी शुरुआत में लोगों को 100 जीबी का मुफ्त स्टोरेज ऑफर करेगी.
हर किसी के पास होगी AI-Technologies
मुकेश अंबानी ने एजीएम में एआई टेक्नोलॉजी को आने वाले भविष्य में सबसे बड़ा बदलाव लाने वाली तकनीक बताया. उन्होंने कहा कि रिलायंस एआई टेक्नोलॉजी के लोकतांत्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए कंपनी इसे सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल कीमत पर हर इंसान तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए कंपनी नेशनल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर रही है. कंपनी जामनगर में एक गीगावाट लेवल का एआई-रेडी डेटा सेंटर भी बना रही है, जो पूरी तरह ग्रीन एनर्जी से चलेगा.