महाराष्ट्र में दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा, एनसीपी और पवार परिवार के किसी भी निर्णय का समर्थन करेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “एनसीपी उपमुख्यमंत्री पद के लिए जो भी निर्णय लेगी, सरकार और भाजपा उसका पूरा समर्थन करेंगे।”
अजित पवार के परिवार और एनसीपी के साथ खड़ा भाजपा नेतृत्व
फडणवीस ने जोर देकर कहा कि भाजपा अजित पवार के परिवार और एनसीपी के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि एनसीपी नेताओं ने विकल्पों पर उनसे दो बार चर्चा की है और अब अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सुनेत्रा पवार शनिवार को ले सकती हैं शपथ
एनसीपी सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार था, और फडणवीस ने कहा कि बजट की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं।
एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में यह स्पष्ट किया गया कि सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाना पार्टी की प्राथमिकता है। शनिवार को विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना जाएगा। फडणवीस ने भी कहा कि एनसीपी निर्णय लेने के बाद शपथ में कोई बाधा नहीं होगी।
सुनेत्रा पवार की वर्तमान स्थिति
सुनेत्रा पवार फिलहाल महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं, लेकिन वे राज्यसभा की सदस्य हैं। पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट अजित पवार के निधन के बाद खाली हो गई है, जहां से वे विधानसभा में आ सकती हैं। 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी की संख्या अब 40 रह गई है।
शोक अवधि और संवेदनशील प्रक्रिया
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने बताया कि शोक अवधि और अन्य औपचारिकताओं के मामले में पार्टी संवेदनशील रुख अपना रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी कहा कि अगर सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री बनती हैं, तो यह खुशी की बात होगी और इस संवेदनशील समय में परिवार की सहमति सर्वोपरि है।