मदर डेयरी ने दूध, पनीर, मक्खन और घी के दाम घटाए, जानिए कितना होगा फायदा

मदर डेयरी ने मंगलवार को अपने UHT (टेट्रा पैक) दूध की कीमतों में 2 रुपये की कटौती की घोषणा की। इसके पीछे वजह 5% जीएसटी को 0% कर देना है, जिससे 22 सितंबर 2025 से नए MRP लागू होंगे। इसके अलावा, कंपनी ने कई वैल्यू-ऐडेड डेयरी उत्पाद और प्रोसेस्ड फूड्स के दाम भी कम किए हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि जीएसटी में यह कटौती उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी और पैकेज्ड डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से सभी उत्पादों में ग्राहकों को 100% कर लाभ मिलेगा।

कीमतों में प्रमुख बदलाव:

  • दूध: 1 लीटर UHT टोंड दूध ₹77 से घटकर ₹75, 450 मिली UHT डबल टोंड दूध ₹33 से ₹32।
  • पनीर: 200 ग्राम पैक ₹95 से ₹92, 400 ग्राम पैक ₹180 से ₹174, मलाई पनीर 200 ग्राम ₹100 से ₹97।
  • मक्खन: 500 ग्राम पैक ₹305 से ₹285, 100 ग्राम पैक ₹62 से ₹58।
  • मिल्कशेक: स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, आम और रबड़ी फ्लेवर, 180 मिलीलीटर पैक ₹30 से ₹28।
  • घी: कार्टन और पाउच 1 लीटर ₹675–₹750 से ₹645–₹720, 500 मिली गाय का घी ₹380 से ₹365, प्रीमियम गाय का घी ₹990 से ₹984।

कंपनी ने स्पष्ट किया कि पाउच दूध, जैसे फुल क्रीम, टोंड मिल्क और गाय का दूध, के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि इन पर पहले से ही जीएसटी 0% था।

इसी तरह, अमूल ने भी कहा था कि 22 सितंबर से पाउच दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि शून्य प्रतिशत जीएसटी के कारण ताजे पाउच दूध की कीमतें स्थिर रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here