नई दिल्ली: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में घोषणा की है कि भारतीय डाक विभाग जल्द नई फास्ट डिलीवरी सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इन सेवाओं के लागू होने के बाद अब पोस्ट ऑफिस 24 घंटे और 48 घंटे के भीतर डाक और पार्सल की डिलीवरी की गारंटी देगा।
मंत्री सिंधिया ने बताया कि 24 घंटे की स्पीड पोस्ट सेवा के तहत किसी भी डाक आइटम को एक ही दिन में घर पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। वहीं, 48 घंटे की स्पीड पोस्ट सेवा में पार्सल दो दिन के भीतर डिलीवर होगा। इस नई व्यवस्था से ग्राहक अपनी जरूरत और प्राथमिकता के अनुसार तेज या थोड़ी धीमी डिलीवरी का विकल्प चुन सकेंगे। नई सेवाओं की शुरुआत जनवरी से होने की संभावना है।
सिंधिया ने यह भी बताया कि पार्सल डिलीवरी की गति में सुधार किया जाएगा। फिलहाल पार्सल डिलीवरी में 3 से 5 दिन लगते हैं, लेकिन नई सेवा के तहत अगले दिन डिलीवरी संभव होगी। यह सुविधा खासकर उन लोगों और व्यवसायों के लिए महत्वपूर्ण होगी, जिन्हें जल्दी सामान भेजने की आवश्यकता होती है।
डाक विभाग को लाभकारी बनाने की तैयारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2029 तक भारतीय डाक विभाग को न केवल सेवा प्रदाता बल्कि लाभ कमाने वाला विभाग बनाया जाए। इसके लिए डाक विभाग नए-नए उत्पाद और सेवाएं लॉन्च कर रहा है। इस योजना के तहत कुल 8 नए उत्पाद पेश किए जाएंगे, जिनमें तेज डिलीवरी सेवाएं भी शामिल हैं। इन पहलों से न केवल आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि डाक विभाग की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।