डॉलर इंडेक्स में आई मामूली तेजी का असर सोने-चांदी के बाजार पर साफ दिख रहा है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया, जबकि चांदी के भाव 1,500 रुपये प्रति किलो घट गए। पिछले दो दिनों में सोना 900 रुपये और चांदी 2,500 रुपये तक सस्ती हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल इस गिरावट का रुख जारी रह सकता है।

सोना और चांदी के ताज़ा भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना बुधवार को 400 रुपये गिरकर 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मंगलवार को यह 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाला सोना 350 रुपये घटकर 99,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। चांदी भी दबाव में रही और 1,500 रुपये गिरकर 1,12,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि मंगलवार को इसका भाव 1,14,000 रुपये प्रति किलो था।

गिरावट की वजह क्या?
कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और भू-राजनीतिक तनावों में नरमी आने से सोने में बिकवाली बढ़ी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि प्रमुख नेताओं के बीच हालिया मुलाकातों से वैश्विक तनाव कम होने की उम्मीद जगी है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बना है। विदेशी बाजार में भी हाजिर सोना मामूली बढ़त के साथ 3,326.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, लेकिन डॉलर की मजबूती ने सोने को करीब तीन हफ्तों के निचले स्तर तक धकेल दिया। वहीं, निवेशक फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के जैक्सन होल संगोष्ठी में होने वाले भाषण पर नजर गड़ाए हुए हैं।

आगे का रुख
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट मानव मोदी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स करीब डेढ़ हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है और डॉलर-रुपया विनिमय दर 87 तक चढ़ गई है। इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी लगभग 1% की गिरावट के साथ 37.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। विशेषज्ञों का मानना है कि फेड की अगली नीतिगत बैठक से जुड़े संकेत मिलने तक सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।