देश भर में अगले हफ्ते बैंकों में चार दिन छुट्टी रहेगी। 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यदि आप इस दौरान बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो जानना जरूरी है कि कौन-कौन सी तारीखों को बैंक बंद रहेंगे और क्यों।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी महीने के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, आगामी सप्ताह में कुछ राज्यों और शहरों में चार दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। ये छुट्टियां राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग होंगी।
25 अगस्त: सोमवार को गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव तिरोभाव दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। अन्य हिस्सों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
27 और 28 अगस्त: गणेश चतुर्थी के कारण 27 अगस्त, बुधवार को मुंबई, बेलापुर, नागपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, विजयवाड़ा और पणजी में बैंक बंद रहेंगे। 28 अगस्त, गुरुवार को भुवनेश्वर और पणजी में बैंक अवकाश रहेंगे। बाकी शहरों में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।
31 अगस्त: यह दिन रविवार पड़ रहा है, इसलिए पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि, छुट्टी के दिन भी ऑनलाइन माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। केवल कैश संबंधित काम या दस्तावेज जमा/प्राप्त करने के लिए बैंक शाखा जाने वाले ग्राहकों को असुविधा हो सकती है।