भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है। शनिवार को बैंक ने जानकारी दी कि इन नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। नए नोट का डिज़ाइन महात्मा गांधी न्यू सीरीज के मौजूदा 20 रुपये के नोटों जैसा ही होगा।
पुराने नोट भी रहेंगे चलन में
आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नए नोट जारी होने के बावजूद पुराने 20 रुपये के नोट भी चलन में बने रहेंगे। इसका मतलब है कि पुराने नोटों को बदलने या जमा कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। नए नोट भी पुराने नोटों के साथ सामान्य लेन-देन में उपयोग किए जा सकेंगे।
नए नोट का डिज़ाइन
नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर पहले से अधिक स्पष्ट दिखाई देगी। साथ ही, वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड और नंबर पैटर्न को और सुरक्षित बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। नोट का रंग और डिज़ाइन भी मौजूदा नोट से थोड़ा भिन्न हो सकता है।
नए नोट जारी करने का कारण
आरबीआई का उद्देश्य करेंसी को अधिक सुरक्षित और नकली नोटों से मुक्त बनाना है। समय-समय पर नए नोट जारी करना इस प्रक्रिया का हिस्सा है। इसके अलावा, नए गवर्नर के आने के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट भी जारी किए जाते हैं।
पुराने नोट बदलवाने की जरूरत नहीं
नए नोट आने के बाद भी पुराने 20 रुपये के नोट पूरी तरह वैध रहेंगे। बैंकों या एटीएम से धीरे-धीरे ये नए नोट उपलब्ध हो जाएंगे। पुराने नोटों को जमा कराने या बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है, दोनों नोट एक साथ चलन में रहेंगे।