मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को घोषणा की कि उसकी पूर्ण मालिकाना वाली सब्सिडियरी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने फेसबुक की भारतीय शाखा के साथ मिलकर एक नई जॉइंट वेंचर कंपनी रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (REIL) बनाई है।
रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इस नए AI वेंचर में रिलायंस की 70% और फेसबुक की 30% हिस्सेदारी होगी। शुरुआती निवेश ₹855 करोड़ का होगा, जिसे दोनों कंपनियों ने साझा करने का वादा किया है।
REIL एंटरप्राइज AI सर्विसेज विकसित, मार्केट और डिस्ट्रीब्यूट करेगी। कंपनी के अनुसार यह जॉइंट वेंचर भारत में रिलायंस इंटेलिजेंस की पूरी तरह से सब्सिडियरी के रूप में स्थापित होगी, जबकि फेसबुक की ओर से तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान की जाएगी।
इस पार्टनरशिप का लक्ष्य दो मुख्य क्षेत्रों पर फोकस करना है:
-
एंटरप्राइज AI प्लेटफॉर्म-एज़-ए-सर्विस, जो कंपनियों को जेनरेटिव AI मॉडल को कस्टमाइज और डिप्लॉय करने में सक्षम बनाएगा।
-
इंडस्ट्रीज़ के लिए प्री-कॉन्फ़िगर किए गए AI सॉल्यूशंस, जैसे सेल्स, मार्केटिंग, IT ऑपरेशंस, कस्टमर सर्विस और फाइनेंस।
मेटा लामा-बेस्ड मॉडल के निर्माण में तकनीकी सहायता देगी, जबकि रिलायंस अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और भारतीय एंटरप्राइजेज तक पहुंच का लाभ उठाएगी। ये समाधान क्लाउड, ऑन-प्रिमाइसेस और हाइब्रिड एनवायरनमेंट में लागू किए जाएंगे, ताकि टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप कम किया जा सके।
इस JV की घोषणा पहली बार अगस्त में RIL की एनुअल जनरल मीटिंग में की गई थी, और अब इसे औपचारिक रूप से स्थापित कर दिया गया है।