मुंबई। शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला और प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 344.52 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 84,211.88 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 96.25 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,795.15 पर बंद हुआ।

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार में अमेरिकी और भारतीय व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बनी हुई हैं, वहीं वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने निवेशकों को प्रभावित किया। इसके परिणामस्वरूप भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 87.78 (अनंतिम) पर बंद हुआ।