बजट घोषणा से पहले शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 200 से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी में भी 60 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार निवेशकों को उम्मीद है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से रेलवे और इंफ्रा स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. एक दिन पहले मंगलवार को शेशर बाजार 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट देखी गई थी. वैसे बीते दस साल के आंकड़ों को देखें तो बीते 11 बजट में सेंसेक्स और निफ्टी 7 बार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आइए देखते हैं कि आखिर बजट ऐलान से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
बीते 11 बजटों की चर्चा करने से पहले 23 जुलाई यानी आज की बात कर लेते हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिल है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 90 अंकों की तेजी के साथ 80,579.22 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि बाजार ओपन होने के दौरान सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स 80766.41 अंकों पर दिखाई दिया था.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 9 बजकर 30 मिनट पर 10.35 अंकों की तेजी के साथ 24,519.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 59.65 अंकों की तेजी के साथ 24,582.55 अंकों पर ओपन हुई थी.
किन शेयरों में तेजी और गिरावट
अगर बात तेजी वाले शेयरों की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आयशर मोटर्स में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं अल्ट्रा सीमेंट के शेयर में सवा एक फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है. एनटीपीसी, एलएंडटी और ग्रासिम के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी है. अगर गिरावट वाले शेयरों की करें तो श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. बीपीसीएल, विप्रो, पावरग्रिड और हिंडाल्को के शेयर एक फीसदी से कम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
11 में से 4 बार गिरा बाजार
23 जुलाई 2024 आ गई है. कुछ ही समय में देश की वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. निर्मला लगातार 7वां बजट पेश कर रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैं. बजट की घोषणाओं का असर शेयर बाजार और उसके निवेशकों पर भी साफ देखने को मिलता है. आंकड़ों की बात करें तो नई सरकार बनने के बाद ये सरकार जुलाई 2014 और जुलाई 2019 में बजट पेश कर चुकी है. और नई सरकार का पहला बजट शेयर बाजार को रास नहीं आया है. दोनों ही मौकों पर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बीते 11 बजटों की बात करें तो सिर्फ 4 ही ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब शेयर बाजार पॉजिटिव दिखाई दिया. जिसमें सबसे बेहतर आंकड़ें साल 2021 में देखने को मिले थे. जब देश में कोविड की दूसरी लहर अपने चरम पर थी. उस समय निफ्टी में साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली थी. आइए शेयर बाजार के आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर किस साल के बजट पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कैसा रिएक्ट किया था.
खबर जारी है