देश के शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी है। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांकों ने लगातार चौथे दिन मजबूती दर्ज की। इस दौरान सेंसेक्स 1.75 फीसदी और निफ्टी 2 फीसदी चढ़ चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि 15 अगस्त से पहले ही बाजार में सकारात्मक रुझान दिखने लगे थे, लेकिन ट्रंप–पुतिन बैठक और उससे पहले घोषित जीएसटी सुधारों ने तेजी को और बल दिया।
मंगलवार को सेंसेक्स 370.64 अंक उछलकर 81,641.01 पर बंद हुआ, जबकि दिन के दौरान यह 81,755.88 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1,405 अंक चढ़ चुका है। इसी तरह निफ्टी भी 103.70 अंक की बढ़त के साथ 24,980.65 पर बंद हुआ और दिन के कारोबार में 25,012.65 तक पहुंच गया। 12 अगस्त से अब तक निफ्टी में 493 अंक की तेजी दर्ज हुई है, जो निवेशकों को लगभग 2 प्रतिशत रिटर्न दे चुकी है।
रिलायंस समेत कई बड़े शेयरों में उछाल
तेजी की इस लहर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कंपनी का शेयर 2.82 फीसदी चढ़कर 1,419.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अडानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। टाटा मोटर्स का शेयर 3.50 फीसदी चढ़ा, जबकि अडानी पोर्ट्स 3.16 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। इसके अलावा, जोमैटो की पेरेंट कंपनी इटरनल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के शेयरों में भी 1 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखा गया।
निवेशकों की दौलत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
बीते चार कारोबारी दिनों में निवेशकों की संपत्ति 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। 12 अगस्त को बीएसई का मार्केट कैप 4,43,30,669.04 करोड़ रुपये था, जो 19 अगस्त तक बढ़कर 4,54,53,123.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यानी इस अवधि में निवेशकों की कुल संपत्ति 11,22,454.79 करोड़ रुपये बढ़ी। सिर्फ मंगलवार के कारोबार में ही निवेशकों को करीब 3.56 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल बाजार का मूड सकारात्मक है और आने वाले दिनों में भी तेजी बनी रह सकती है।