नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 388 अंक बढ़कर 84,950.95 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103.40 अंक की बढ़त के साथ 26,013.45 पर पहुंच गया। बाजार में यह तेजी व्यापक आधार पर खरीदारी और कंपनियों के मजबूत तिमाही प्रदर्शन के चलते आई। विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की सक्रिय लिवाली ने भी बाजार में तेजी को सहारा दिया।
निवेशकों की नजर संभावित व्यापार समझौते पर
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार 26,000 के प्रमुख स्तर के आसपास स्थिर है। निवेशक संभावित व्यापार समझौते पर भी बारीकी से नजर रख रहे हैं। मिडकैप कंपनियों की दूसरी तिमाही में अपेक्षा से बेहतर आय ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है और विकास में सुधार की संभावना को मजबूती दी है।
सेंसेक्स में कंपनियों का प्रदर्शन
सेंसेक्स के लाभार्थी शेयरों में इंटरनल, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो शामिल रहे। वहीं, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज पीछे रहे।
वैश्विक बाजारों में मिला मिश्रित रुख
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्केई 225 नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक क्षेत्र में रहा। यूरोप के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए।
कच्चे तेल और विदेशी निवेश
वैश्विक ब्रेंट क्रूड का भाव 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जो 0.70 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पांचवें दिन बिकवाल रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 8,461.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बीते शुक्रवार सेंसेक्स 84,562.78 पर और निफ्टी 25,910.05 पर बंद हुआ था।