शेयर बाजार: सेंसेक्स 750 अंकों की उछाल के साथ पहली बार 81000 के पार

घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान शुरुआती कमजोरी से ऊबरकर 750 अंकों तक चढ़ा और पहली बार 81000 का स्तर पार कर गया। इस दौरान निफ्टी भी 24800 के ऊपर कारोबार करता दिखा। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स अपने नए ऑल टाइम हाई 81485.9 पर पहुंचा। दूसरी ओर, निफ्टी 24,829.35 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा।

इससे पहले शुरुआती सत्र में वैश्विक बाजारों में सुस्ती के बाद घरेलू शेयर बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। इस दौरान बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 176 अंक या 0.22% फिसलकर 80,540 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 37 अंक या 0.15% टूटकर 24,576 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। 30 जून को समाप्त तिमाही के परिणामों में कमजोर प्रदर्शन के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, एलटीआई माइंडट्री के शेयर पहली तिमाही के मजबूत आंकड़ों के बाद 3.3% तक मजबूत हुए। 

सेक्टरवार देखें तो निफ्टी मीडिया जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, हाथवे और नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में कमजोरी के कारण 2.6% तक टूट गया। निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में भी गिरावट दिखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here