मुंबई। कारोबारी सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार के लिए उत्साहजनक रही। सोमवार को शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेज़ी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में जोरदार खरीदारी और विदेशी निवेश के प्रवाह ने बाजार की धारणा को मजबूती दी। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों का असर घरेलू बाजारों पर भी स्पष्ट रूप से देखा गया।

कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 704 अंकों की छलांग लगाकर 84,656 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 216 अंक की बढ़त के साथ 25,926 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 9.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ मजबूत मुनाफे की घोषणा की थी। उपभोक्ता-आधारित रिटेल, दूरसंचार और ऊर्जा क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कंपनी के परिणामों में झलकता है।

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 1.5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई। बैंक ने शनिवार को बताया था कि सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 19,610.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और टाटा स्टील में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का कम्पोजिट इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे।

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 308.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की खरीदारी 1,526.61 करोड़ रुपये रही।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा, “डीआईआई की लगातार खरीदारी, एफआईआई की वापसी और त्योहारी सीजन में ऑटो व उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री बढ़ने से बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। दूसरी तिमाही के शुरुआती नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं, खासकर एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के प्रदर्शन ने निवेशकों में भरोसा बढ़ाया है।”

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत घटकर 61.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 484 अंक की बढ़त के साथ 83,952 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 124 अंक चढ़कर 25,709 पर पहुंचा था। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 1.75 प्रतिशत और निफ्टी में 1.67 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई थी।