भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी अधिग्रहण की अनुमति दे दी है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
यस बैंक की ओर से कहा गया कि इस सौदे के बाद भी एसएमबीसी को बैंक का प्रवर्तक नहीं माना जाएगा, क्योंकि इस दर्जे के लिए अलग नियामकीय मानकों को पूरा करना आवश्यक है।
गौरतलब है कि इसी साल मई में एसएमबीसी ने लगभग 1.6 अरब डॉलर में यस बैंक की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह सौदा भारतीय वित्तीय क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय विलय और अधिग्रहण समझौतों में से एक माना गया।
सूत्रों के मुताबिक, एसएमबीसी ने इसके बाद अतिरिक्त 4.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी मंजूरी की मांग की थी, जिस पर आरबीआई की ओर से हरी झंडी मिल गई है।