टाटा ग्रुप की पैसेंजर व्हीकल कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में चिंता का माहौल बन गया। डिमर्जर के बाद कंपनी के स्टॉक में यह अब तक की सबसे बड़ी एक-दिवसीय गिरावट मानी जा रही है। कारोबार शुरू होते ही शेयर 7% से अधिक लुढ़क गए, जिसके चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू एक ही मिनट में 10,476 करोड़ रुपये तक घट गई।
शेयरों में 7% से ज्यादा की गिरावट
बीएसई पर टीएमपीवी का शेयर 7.26% गिरकर 363.15 रुपये पर बंद हुआ। यह स्तर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से केवल 8.30% ऊपर है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यदि रुझान जारी रहा तो शेयर जल्द ही वर्ष के न्यूनतम स्तर को भी पार कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि टाटा मोटर्स के डिमर्जर के बाद पैसेंजर व्हीकल यूनिट में यह अब तक की सबसे तीखी गिरावट है।
जगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले का असर
कंपनी द्वारा जारी हालिया तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों को निराश किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) पर हुए साइबर हमले ने लग्ज़री कार डिवीजन के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। इसी वजह से JLR के अपेक्षित EBIT मार्जिन को 5–7% से घटाकर 0–2% कर दिया गया है। विश्लेषकों के अनुसार यही कारण शेयरों पर दबाव बढ़ने का मुख्य कारण बना।
मार्केट वैल्यू में बड़ी गिरावट
शुक्रवार को जहां कंपनी का मार्केट कैप 1,44,200 करोड़ रुपये था, वहीं सोमवार को बाजार खुलते ही यह घटकर 1,33,723 करोड़ रुपये पर आ गया। मात्र एक मिनट में हुई यह गिरावट निवेशकों के लिए बड़ा झटका साबित हुई।
पांच दिनों से लगातार गिरावट
दोपरह 12 बजे तक बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.62% की गिरावट के साथ 373.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शेयर का दिन का शुरुआती स्तर 386.45 रुपये रहा, जबकि शुक्रवार को यह 391.60 रुपये पर बंद हुआ था। टीएमपीवी के स्टॉक में यह लगातार पांचवां दिन है जब गिरावट दर्ज की जा रही है। इन पांच दिनों में शेयर कुल 11.55% गिर चुका है; 10 नवंबर को इसका मूल्य 410.60 रुपये था।