भारतीय शेयर बाजार में कुछ कंपनियों ने निवेशकों को इतने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं कि वे मल्टीबैगर स्टॉक्स की श्रेणी में आ चुकी हैं। इन्हीं में से एक है इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जिसने बीते 5 वर्षों में करीब 9916% का असाधारण रिटर्न दिया है। अब यह कंपनी 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है, जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या 10 गुना हो जाएगी।
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 18 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका अर्थ है कि जो निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर अपने डिमैट खाते में रखेंगे, उन्हें इस स्प्लिट का लाभ मिलेगा।
स्प्लिट का क्या होगा असर?
10:1 के अनुपात में स्टॉक विभाजन का सीधा मतलब है कि यदि किसी निवेशक के पास पहले 50 शेयर थे, तो स्प्लिट के बाद यह संख्या बढ़कर 500 शेयर हो जाएगी। हालांकि शेयरों की संख्या बढ़ने के बावजूद कुल निवेश की वैल्यू अपरिवर्तित रहेगी, क्योंकि प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू और बाज़ार मूल्य घट जाएगा।
बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
2 जुलाई को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी। इससे पहले, 30 मई को एक्सचेंज को सूचित किया गया था कि कंपनी इस दिशा में विचार कर रही है। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य कंपनी के शेयरों को अधिकतर निवेशकों के लिए सुलभ और व्यापार के लिए सुविधाजनक बनाना है। जब किसी स्टॉक की कीमत ज्यादा होती है, तो छोटे निवेशकों के लिए उसमें निवेश करना कठिन हो जाता है। स्टॉक स्प्लिट के जरिए यह बाधा कम होती है।
मल्टीबैगर प्रदर्शन से निवेशकों को मिला बड़ा लाभ
इंडो थाई सिक्योरिटीज ने बीते कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई गुना रिटर्न दिया है:
- 1 साल में: 564%
- 2 साल में: 653%
- 3 साल में: 835%
- 5 साल में: 9916%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 10 जुलाई 2025 को लगभग 2,184 करोड़ रुपये था। 11 जुलाई को बीएसई पर इसका स्टॉक 1868.05 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 1.03% की गिरावट देखी गई। बीते 52 हफ्तों में यह स्टॉक 241.50 रुपये से 2,200.20 रुपये के बीच कारोबार करता रहा है।