अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. जहां बाजार में पिछले एक साल से गिरावट देखने को मिल रही है और लोगों का पैसा डूब रहा है, वहीं कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने गिरते बाजार में भी कमाल कर दिखाया है. कुछ स्टॉक्स पर बाजार की गिरावट का कोई असर नहीं हुआ वो समय के साथ रॉकेट बनते चले गए. आज हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं एक साल पहले तक उसकी गिनती पेनी स्टॉक में होती थी लेकिन एक साल में उसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.

हम बात कर रहे हैं RRP सेमीकंडक्टर शेयर की. इस स्टॉक में जिसने भी एक साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होंगे आज उसकी रकम 39 लाख हो गई होगी. इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है और बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नही हो रहा है. इस साल में भी अबतक इस स्टॉक ने निवेशकों को 305 फीसदी रिटर्न दे दिया है. वहीं, एक साल में इस शेयर ने 3835 फीसदी मुनाफा दिया है.

रोज बना रहा नए रिकॉर्ड

17 अप्रैल को एनएसई पर आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर ने 52 हफ़्तों का नया हाई रिकॉर्ड बनाया है. हर दिन ये स्टॉक नए रिकार्ड्स बना रहा है. शेयर में आए जबरदस्त उछाल की वजह से कंपनी का मार्केट कैप भी 1000 करोड़ को पार हो गया है. बीते 6 महीने में ही अगर अपने इस स्टॉक में पैसा लगाया होता तो आपको 944 फीसदी का रिटर्न मिल चुका होता.

17 रुपए से 752 पर पहुंची कीमत

आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर की कीमत एक साल पहले सिर्फ 17.35 रुपये थी जो अब 752.55 रुपये हो गई है. एक साल में इस स्टॉक ने 3835 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 39 लाख रुपये हो चुकी है. इसी तरह अगर 25,000 लगाए होते तो आपका निवेश 11 लाख हो चुका होता.

कंपनी को कितना हुआ मुनाफा

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में आरआरपी सेमीकंडक्टर का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 14.82 करोड़ रहा. इस दौरान कंपनी ने 6.56 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया और प्रति शेयर कमाई ₹4.64 रही. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सिर्फ 38 लाख था. दिसंबर तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि कंपनी ने कमाई के मामले में नया रिकार्ड बनाया है.