अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की नेट वर्थ में हाल के महीनों में भारी कमी दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के नए आंकड़ों के अनुसार, क्रिप्टो बाजार में बड़े जोखिम लेकर किए गए निवेशों ने उनकी संपत्ति को गहरा झटका दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर की शुरुआत तक ट्रंप परिवार की कुल संपत्ति लगभग 7.7 अरब डॉलर आंकी गई थी, जो अब घटकर करीब 6.7 अरब डॉलर रह गई है। यानी कुल मिलाकर एक अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट। विश्लेषकों का कहना है कि यह नुकसान मुख्य रूप से मीम कॉइन्स और ट्रंप के नाम से जुड़े अन्य अस्थिर डिजिटल टोकन्स के दाम तेजी से गिरने के कारण हुआ है।
परिवार को डिजिटल एसेट सेक्टर में करीब 1.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। शुरुआती महीनों में WLF1 नाम की क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग शुरू होने के बाद उनकी संपत्ति में लगभग पांच अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन बाद में बाजार की गिरावट ने यह बढ़त मिटा दी।
ट्रंप ब्रांडेड मीम कॉइन ($TRUMP) पिछले कुछ महीनों में लगभग 25 फीसदी टूट गया है। वहीं एरिक ट्रंप द्वारा निवेश की गई बिटकॉइन माइनिंग कंपनी का मूल्य भी अपने उच्चतम स्तर से लगभग आधा हो चुका है। उधर, ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG)—जो कि ट्रूथ सोशल की पेरेंट कंपनी है—के शेयर भी रिकॉर्ड निचले स्तरों पर पहुंच गए हैं। कंपनी क्रिप्टो आधारित भुगतान और स्टोरेज मॉडल पर काम कर रही थी।
ब्लूमबर्ग का कहना है कि केवल TMTG में ट्रंप की हिस्सेदारी का मूल्य ही सितंबर से अब तक करीब 800 मिलियन डॉलर गिर चुका है। यह हिस्सेदारी ट्रंप जूनियर के प्रबंधन वाले एक ट्रस्ट के माध्यम से रखी गई है।
डेली बीस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप परिवार ही नहीं, बल्कि वे निवेशक भी भारी नुकसान में हैं जिन्होंने ट्रंप नाम से जुड़े कॉइन्स और टोकन्स में बड़ी रकम लगाई थी। जनवरी में जिन्होंने ट्रंप मीम कॉइन ऊंचे दामों पर खरीदा था, वे नवंबर तक लगभग अपनी पूरी निवेश राशि गंवा चुके हैं।