यदि आप सरकारी बैंक में करियर बनाना चाहते हैं तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। बैंक ने देशभर में 4,500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून 2025 है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 जून 2025 तय की गई है। संभावना है कि इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
पात्रता मानदंड:
- शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार का NATS पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है।
- आयु सीमा: आवेदकों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क:
- PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए – ₹400
- SC/ST/EWS और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए – ₹600
- अन्य सभी वर्गों के लिए – ₹800
सभी श्रेणियों के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया में BFSI SSC द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा और उस राज्य की स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल है, जहां के लिए आवेदन किया गया हो।
- ऑनलाइन परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं।
- निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
- स्थानीय भाषा में दक्षता (पढ़ना, लिखना, बोलना व समझना) जरूरी है।
अंतिम चरण:
परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन में सफल अभ्यर्थियों को सरकारी अप्रेंटिसशिप पोर्टल के माध्यम से डिजिटल अप्रेंटिस कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जाएगा।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार centralbankofindia.co.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।