अभिनेत्री के यौन शोषण मामले में फंसे अभिनेता दिलीप की मुश्किलें बढ़ी

अभिनेत्री के यौन शोषण मामले में फंसे अभिनेता दिलीप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। केरल हाई कोर्ट ने अभिनेता की ओर से दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा उनके खिलाफ 2017 में अभिनेत्री के साथ की गई मारपीट के मामले में हत्या की साजिश के लिए दायर प्राथमिकी को रद्द करने की मां की गई थी। न्यायमूर्ति जियाद रहमान एए की एकल पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया है।

यह मामला अभिनेता दिलीप से संबंधित है, जिसने कथित तौर पर अभिनेत्री के साथ शोषण के मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारियों की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने नौ जनवरी को कुछ ऑडियो क्लिप आने के बाद दिलीप और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ऑडियो में दिलीप और अन्य कथित तौर पर जांच अधिकारियों को धमकी दे रहे थे।

कुछ समय पहले अभिनेत्री ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि अब मैं न्याय के लिए लड़ूंगी। अभी तक इस घटना के लिए मैं खुद को ही जिम्मेदार मान रही थी, लेकिन अब नहीं। अब न्याय मिलने तक मैं लड़ती रहूंगी। फिल्म निर्देशक बालचंद्र कुमार ने भी इस मामले में दिलीप के खिलाफ अपना बयान भी दर्ज कराया था।

गौरतलब हो कि 2017 में तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री जब शूटिंग से वापस लौट रही थी तो कुछ लोगों ने उसे कार में बंधक बना लिया था। उन लोगों ने अभिनेत्री का दो घंटों तक शोषण किया था। किसी तरह अभिनेत्री उनसे अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाई थी। इस मामले में दिलीप पर आरोप लगा था कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने वालों को पैसे और जांच कर रहे अधिकारियों को धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here