एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन की सीआईएसएफ अफसरों से बहस; वीडियो वायरल

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अधिकारी के साथ सुरक्षा जांच को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी अभिनेता से मास्क हटाकर अपना चेहरा दिखाने को कहते हैं ताकि पासपोर्ट की फोटो से मिलान किया जा सके, लेकिन अल्लू अर्जुन इससे इंकार करते हैं और सुरक्षा कर्मी से बातचीत करते हैं। उनकी टीम के एक सदस्य ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन करने पर अड़े रहे। अंत में अल्लू अर्जुन ने मास्क थोड़ा हटाकर अपना चेहरा दिखाया और फिर उन्हें अंदर जाने दिया गया।

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की आलोचना हुई, कई लोग उन्हें घमंडी करार दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें नियमों का पालन करने के लिए कड़ा रुख अपनाने वाले सीआईएसएफ अधिकारी की तारीफ की, जबकि अन्य ने कहा कि नियम सभी के लिए एक जैसे होने चाहिए और ऐसे व्यवहार स्वीकार्य नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here