एक्स पर एक्टिव अमिताभ, इंस्टा से कर रहे जबरदस्त कमाई

इंस्टाग्राम हो या ट्विटर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो 37 मिलियन फोलोअर्स से जुड़े हुए हैं, तो उनके एक्स अकाउंट पर उन्हें 49 मिलियन फोलोअर्स उन्हें फोलो करते हैं. हाल ही में अपने एक ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि हम बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 49 मिलियन फोलोअर्स से आगे नंबर बढ़ नहीं पा रहे हैं. अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट के नीचे उनके फैंस ने मजेदार कमेंट किए हैं, ज्यादातर फैंस ने उन्हें पूछा था कि सर जी, और कितना कमाएंगे? लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की कमाई ट्विटर से नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम से होती है.

दरअसल, अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर अकाउंट से कोई भी प्रमोशनल ट्वीट्स नहीं करते. समाज का जागरूक करने वाले सरकारी वीडियो के अलावा अमिताभ बच्चन ट्विटर का इस्तेमाल सिर्फ अपने निजी विचार फैंस तक पहुंचाने के लिए करते हैं. साल 2010 में उन्होंने ट्विटर पर अपना अकाउंट शुरू किया था. इन 15 साल में वो 5349 ट्वीट कर चुके हैं. अपने पिता हरिवंशराय बच्चन की ‘तुमने हमें पूज पूज कर पत्थर कर डाला, वे जो हमपर जुमले कसते हैं हमें ज़िंदा तो समझते हैं’ कविता बिग बी ने अपने ट्विटर बायो में लिखी है.

इंस्टाग्राम से होती है जमकर कमाई
भले ही ट्विटर का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन सिर्फ अपने फैंस से कनेक्ट करने के लिए करते हों, लेकिन उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं. सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन को एक पोस्ट के 30 से 40 लाख रुपये मिलते हैं. इस प्रमोशन में न सिर्फ उन्हें अपने पोस्ट में उस ब्रांड की तारीफ करनी होती है, बल्कि तारीफ के साथ उन्हें उस ब्रांड को टैग भी करना होता है. लेकिन बाकी एक्टर्स की तुलना में अमिताभ बच्चन बहुत कम ब्रांड प्रमोशन करते हैं.

केबीसी से कमबैक कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ के 17वें सीजन का ऐलान किया है. कहा जा रहा था कि बिग बी इस शो को क्विट करने वाले हैं, लेकिन फिर एक बार अमिताभ बच्चन को मनाने में मेकर्स को सफलता हासिल हुई है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन अगस्त में ऑन एयर होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here