समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ से जुड़े विवाद के बाद युट्यूबर आशीष चंचलानी सोशल मीडिया से गायब हो गए थे. दरअसल आशीष चंचलानी भी उसी पैनल का हिस्सा थे, जिस पैनल में रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल थे. इस कंट्रोवर्सी के लगभग 15 दिन बाद आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से अपील की है कि वो उनके लिए और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें.
आशीष चंचलानी ने इस इमोशनल वीडियो मैसेज में कहा है कि मैंने आप लोगों के सभी मैसेज पढ़ लिए हैं और मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि बाहर क्या चल रहा है. मैंने पहले सोचा कि स्टोरी (इंस्टाग्राम स्टोरीज) में आकर आप लोगों के साथ बातचीत कर लूं, लेकिन अब आपके लिए एक वीडियो बना रहा हूं. पर मुझे अब भी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं इस वीडियो में क्या कहूं? हालांकि, मुझे ये पता है कि हम इस सिच्युएशन से भी लड़ लेंगे, इस मुश्किल वक्त को भी देख लेंगे, इससे भी कुछ नया सीख लेंगे.
जल्द कमबैक करेंगे आशीष
आगे आशीष बोले-‘ फिलहाल मेरे काम पर थोड़ा असर हुआ है. लेकिन मैं वापस जरूर आऊंगा और जब भी मैं वापस आऊंगा, तब आप मुझे सपोर्ट करना, मुझे याद जरूर रखना. फिलहाल आप मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना कीजिए. मुझे हमेशा सपोर्ट करते रहना और मैं भी खूब मेहनत करूंगा. आप सभी खुद का भी ध्यान रखना.’
आशीष का सपोर्ट कर रहे हैं फैंस
आशीष के इस वीडियो के नीचे उनके फैंस पॉजिटिव कमेंट्स कर रहे हैं. कइयों ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में आशीष की कोई गलती नहीं थी, वो बस गलत समय पर गलत जगह थे. लेकिन न ही उन्होंने किसी से भद्दे सवाल पूछे न ही किसी से कोई अश्लील बातें की.
जानें क्या था पूरा मामला
समय रैना के यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रहे शो इंडियाज गॉट लैटेंट में बतौर मेहमान शामिल हुए यूट्यूबर रणवीर इलहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल पूछा था. सिर्फ रणवीर ही नहीं इस शो में समय रैना के साथ कई लोगों ने कई भद्दी बातें कही थी. यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर इस तरह का कंटेंट बनाने के लिए इस शो में शामिल तमाम सेलिब्रिटी पर पुलिस केस दर्ज हुए थे. इन सेलिब्रिटी में आशीष चंचलानी भी मौजूद थे.