4 अप्रैल को बॉलीवुड ने खोया एक सितारा, अंतिम विदाई में भावुक हुए सितारे

4 अप्रैल बॉलीवुड के लिए एक भावुक दिन साबित हुआ, जब फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया। उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। एक दिन बाद, 5 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इस मौके पर एक खास दृश्य उस समय देखने को मिला जब अभिनेता अमिताभ बच्चन और लेखक सलीम खान की मुलाकात हुई। सोशल मीडिया पर इन दोनों दिग्गजों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देख फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट्स में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर किया गया. इस दौरान कई एक्टर्स मनोज कुमार के आखिरी दर्शन के लिए वहां पहुंचे थे. जिनमें प्रेम चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, अरबाज खान जैसे सितारों के नाम शामिल है. इस दौरान अमिताभ बच्चन और सलीम खान की मुलाकात का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों ही सितारे एक दूसरे को गले लगते दिख रहे हैं. उनके साथ अभिषेक बच्चन और अरबाज खान भी मौजूद थे.

लगाया एक-दूसरे को गले

इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट करते हुए शोले फिल्म को याद किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन, सलीम खान को उनका हालचाल पूछने के लिए रोकते हैं और बात करने के दौरान ही दोनों गले लगते हैं. साथ ही अभिषेक भी उन्हें नमस्ते करते हुए सलीम खान के गले लगते हैं और फिर वो अरबाज खान से भी हाथ मिलाते नजर आते हैं. इस दौरान लोगों ने इस पॉपुलर जोड़ी को देखते उनकी फिल्मों को याद किया है.

लोग ने फिल्मों को किया याद

दरअसल, अमिताभ बच्चन के करियर की कई सारी हिट फिल्मों की कहानी लेजेंड्री राइटर सलीम-जावेद ने ही लिखी है. इन फिल्मों में ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘डॉन’ जैसे और भी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. वहीं मनोज कुमार की बात की जाए, तो 4 अप्रैल को एक्टर ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर काफी लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. कई सारे फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि भी दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here