देसी स्टाइल में आई कुरकुरी जलेबी, पैकेट रखते ही धुरंधरों के साथ टूटे एमएस धोनी

आईपीएल के 16वें संस्करण की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। हालांकि, इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है। गुरुवार को अहमदाबाद में खूब बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी दिक्कत आई। चेन्नई के खिलाड़ियों ने बारिश के दौरान आराम का जमकर मजा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बारिश के दौरान स्नैक्स का आनंद लिया। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस दौरान टीम के साथ स्नैक्स का आनंद उठाते दिखे। धोनी के साथ टीम फीजियो, दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे और बाकी खिलाड़ी भी खाते दिखे। चेन्नई के खिलाड़ी बारिश के मौसम में स्नैक्स में जलेबी, फाफड़ा, गाठिया खाते दिखे। इसका वीडियो भी सीएसके ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

चेन्नई की टीम का पिछले सीजन प्रदर्शन खराब रहा था। टीम नौवें स्थान पर रही थी। हालांकि, इस साल मिनी ऑक्शन में सीएसके ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है। ऐसे में टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर लगाएगी। बेन स्टोक्स के आने से टीम काफी मजबूत हुई है। इसके अलावा दीपक चाहर भी इस साल खेलेंगे। पिछले साल वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि, मुकेश चौधरी और काइल जेमीसन के न होने से टीम को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
 एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here