थिएटर में हाल की हिट फिल्मों जैसे ‘धुरंधर’ और ‘अवतार’ की धमाकेदार कमाई और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की लोकप्रियता के बीच, 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ नौ साल बाद भी दर्शकों के बीच ट्रेंड कर रही है।
दर्शकों का प्यार और रिकॉर्ड कमाई
‘दंगल’ महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें उनके बेटियों गीता और बबीता फोगाट की कहानी को दिखाया गया है जिन्होंने रेसलिंग में भारत का नाम रोशन किया। फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया, जबकि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने उनकी बेटियों की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया।
फिल्म ने मात्र 70 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी और दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर भारत की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनने का रिकॉर्ड कायम किया। IMDb पर इसे 8.3 की रेटिंग मिली है और नेटफ्लिक्स पर यह अभी भी टॉप 5 में ट्रेंड कर रही है।
कहानी की खासियत
फिल्म की कहानी एक पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रेसलिंग में देश के लिए नाम कमाना चाहता था, लेकिन परिस्थितियों के चलते वह अपने सपने को पूरा नहीं कर सका। उसकी चाहत थी कि उसका बेटा यह सपना पूरा करे, लेकिन बेटियों के जन्म के साथ उसे एहसास होता है कि बेटियां भी उसी सपना को साकार कर सकती हैं। यही कहानी का मुख्य मोड़ है जिसने दर्शकों को बेहद भावविभोर कर दिया।
कलाकार और निर्माण
फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा के अलावा साक्षी तंवर, जायरा वसीम, सुहानी भटनागर और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम भूमिका निभाई। इसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया और प्रोड्यूस किया था आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने। गाने, डायलॉग और कलाकारों की एक्टिंग ने फिल्म को दर्शकों का दिल जीतने में मदद की।
नौ साल बाद भी ‘दंगल’ न केवल भारतीय सिनेमा का माइलस्टोन बनी हुई है, बल्कि दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए हुए है।