पोर्नोग्राफी मामले में गहना वशिष्ठ से ईडी ने की 7 घंटे पूछताछ

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ विवादों में चल रही हैं. पोर्नोग्राफी नेटवर्क से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले हफ्ते उनके घर पर ईडी का छापा पड़ा था. अब ईडी ने उनसे पूछताछ की है. सोमवार को वो ईडी दफ्तर पहुंचीं, जहां उनसे 7 घंटे तक पूछताछ हुई.

गहना वशिष्ठ का नाम लंबे समय से पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ा रहा है. साल 2021 में पहली बार उनका नाम इस मामले में सामने आया था. पिछले हफ्ते उनके घर पर छापेमारी हुई थी, जिसमें कई चीजें जब्त की गई थीं. वहीं अब उनसे पूछताछ हुई है. उन्हें मंगलवार 10 दिसंबर को एक बार फिर से हाजिर होने को कहा गया है. उनसे एक बार फिर से पूछताछ होगी.

गहना के बैंक अकाउंट हुए थे फ्रीज

पिछले हफ्ते छापेमारी के बाद गहना के 7 बैंक अकाउंट फ्रिज किए गए थे. साथ ही उनके दो मोबाइल फोन और कई डॉक्यूमेंट्स जब्त हुए थे. गहना से पहले राज कुंद्रा को भी समन जारी किया गया था और उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हालांकि, उन्होंने थोड़ा समय मांगा था. दरअसल, जब पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई थी, उसी वक्त से गहना इस मामले को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. वहीं उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

राज कुंद्रा के घर भी हुई थी छापेमारी

29 नवंबर को राज कुंद्रा के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि वो पिछले चार साल से जांच में सहयोग कर रहे हैं. पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर उन्होंने कहा था कि आखिर में सच्चाई की जीत होगी. पिछले हफ्ते राज कुंद्रा, गहना वशिष्ठ और अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी के बाद ईडी के हाथ जो सबूत लगे थे, उसी के आधार पर ईडी पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को आगे बढ़ा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here