‘केजीएफ’ स्टार यश के चाहने वाले दुनियाभर में हैं। इस फिल्म के बाद से दर्शक यश की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आलम यह है कि अभी यश ने अपने अगले प्रोजेक्ट का कोई एलान तक नहीं किया है और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। इतना ही नहीं, ट्विटर पर लगातार हैशटैग के साथ ‘यश19’ ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि अभिनेता की आगामी फिल्म दरअसल उनका 19वां प्रोजेक्ट होगा। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की बेशुमार सफलता के बाद से सभी की निगाहें इस ओर हैं कि आखिर अब कौन-सा फिल्म निर्माता यश के साथ हाथ मिलाता है।

अभी यश ने किसी फिल्म का एलान नहीं किया है, लेकिन इंटरनेट पर इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। नेटिजंस का उत्साह देखने लायक है। प्रशंसक यश की नई फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ‘यश 19’ को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, सुपरस्टार के फैंस ने प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और हैशटैग ‘यश बॉस’ और ‘यश 19’ ट्रेंड कर रहे हैं।

दरअसल केजीएफ 2 के बाद से ही अभिनेता को लेकर बड़ा सवाल यह है कि अब वह किस फिल्म मेकर के साथ काम करने वाले हैं। केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 की अपार सफलता के बाद यश का साथ किसी भी फिल्म निर्माता की किस्मत में चार चांद लगा देगा। प्रोजेक्ट को लेकर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘रेडी हो न?’

अपने चहेते स्टार की फिल्म का नाम फैंस जल्द से जल्द सुनना चाहते हैं। अब उनके लिए इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।