फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वे यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का हिस्सा बने थे. इसी दौरान उन्होंने पैरेंट्स को लेकर ऐसा जोक मारा जिसके बाद से उनका हर तरफ भारी विरोध देखने को मिला. रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ समय से किसी के भी टच में नहीं थे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूट्यूबर फिर से एक्टिव हुए हैं. उन्होंने फैंस से माफी मांगी है और बताया है कि उन्हें मारने की धमकी मिल रही है और वे अपनी सेफ्टी को लेकर भी फिक्रमंद हैं.