कास्ट सिस्टम नहीं तो काहे का ब्राह्मण…’फुले’ फिल्म पर बयान देकर घिरे अनुराग कश्यप

प्रतिक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म ‘फुले’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सावित्रीबाई फुले पर बनी ये फिल्म इन दिनों विवादों में चल रही है. इस फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कुछ बदलाव करने की मांग की है. ऐसे में अनुराग कश्यप ने जातिवाद को लेकर सवाल खड़े किए हैं. अब बीजेपी के सदस्य और ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुके तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उनपर FIR की मांग की है.

अनुराग कश्यप ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि धड़क की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि सरकार ने भारत में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर ‘संतोष’ भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को दिक्कत है ‘फुले’ से. जब कास्ट सिस्टम नहीं तो काहे का ब्राह्मण.

अनुराग कश्यप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “कौन हो आप. आपको क्यों दिक्कत हो रही है. जब कास्ट था ही नहीं तो सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले क्यों थे. या तो आपका ब्राह्मणवाद है ही नहीं, क्योंकि सरकार के हिसाब से भारत में कास्ट सिस्टम है ही नहीं. या सबलोग मिलकर सबको बेवकूफ बना रहे हैं. भाई मिलकर फैसला करलो कि भारत में जातिवाद है या नहीं. आप ब्राह्मण लोग हो या आपके बाप हैं, जो ऊपर बैठे हैं. फैसला कर लो”

बग्गा ने की गिरफ्तारी की मांग

अब सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप की जमकर आलोचना हो रही है. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उनके खिलाफ FIR की भी मांग की है. बग्गा ने X पर अनुराग कश्यप के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “मैं मुंबई पुलिस से अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग करता हूं. उनके जैसे मानसिक रूप से अस्थिर लोग समाज के लिए खतरा हैं. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here