इंडिया में रियलिटी शोज को काफी पसंद किया जाता है। अब तक टीवी इंडस्ट्री में डांस, सिंगिंग से लेकर स्टंट बेस्ड रियलिटी शोज देखने को मिले हैं। लेकिन अब डिस्कवरी चैनल पर इंडिया का पहला ऐसा रियलिटी शो आने वाला है, जिसमें एक सुपरहीरो की तलाश की जाएगी। इस रियलिटी शो का नाम 'इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर' है, जिसमें विद्युत जामवाल बतौर होस्ट नजर आएंगे। इस शो में उनके साथ चार एक्सपर्ट्स आने वाले हैं। आज यानी 4 मार्च को इस रियलिटी शो की वर्जुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रीमियर लॉन्च किया गया, जिसमें इस शो का धमाकेदार ट्रेलर दिखाया गया। इस ट्रेलर में शानदार शो की एक झलक देखने को मिली है। 

विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल के इस रियलिटी शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं, जो दो टीम में बांट दिए जाएंगे। इस शो की खास बात ये है कि यहां पर लड़के और लड़कियों के बीच की जंग देखने को मिलेगी। यानी शो में एक तरफ लड़कियां होंगी और दूसरे तरफ लड़के होंगे, जो हर टास्क का सामने करते हुए खुद को वॉरियर साबित करेंगे।

India Ultimate Warrior

शो के ट्रेलर की शुरुआत विद्युत जामवाल से हुई, जो अपने अंदाज में शो का आगाज करते दिखाई दिए हैं। इसके बाद लड़कियों के कुछ खतरनाक स्टंट को शामिल किया गया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाए। ट्रेलर यहीं खत्म नहीं होता। इसके बाद लड़के और लड़कियों के बीच की जंग भी दिखाई गई, जिसमें हर लड़की सामने वाले खिलाड़ी को जबरदस्त टक्कर दे रही है। इस दौरान तमाम खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल भी होते हुए दिखाई दिए। 

विद्युत जामवाल

इस शो में विद्युत अपने चार एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर सभी कंटेस्टे्स के बीच कुल पांच क्वालिटीज को देखने वाले हैं, जो है फॉक्स, कंट्रोल, दृढ़ निश्चय, बैलेंस और अनुशासन। इस शो में हर टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी ये पांच क्वालिटीज का जलवा दिखाना होगा और जो नहीं दिखा पाएगा, वो शो से बाहर हो जाएगा।

vidyut jamwal

'इंडियाज अनलिमिटेड वॉरियर' 14 मार्च से 'डिस्कवरी' पर आ रहा है। इस शो के लिए विद्युत जामवाल भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। तभी तो उन्होंने भी शो के प्रीमियर के लिए एक पोस्ट किया था, जिसमें अभिनेता ने  लिखा था कि हम आ रहे हैं इंडिया के नए योद्धा की तलाश करने। एक ऐसा सफर जिसमें हम ढूंढ रहे हैं शारीरिक और मानसिक ताकत का असली संतुलन।