इस समय केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सिनेमाघर दर्शकों की भीड़ से भरे हुए हैं और फिल्म पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फैंस को एक्टर यश का स्वैग बेहद पसंद आ रहा है। चैप्टर 1 की तरह केजीएफ चैप्टर 2 में भी हर कोई यश की एक्टिंग के इंप्रेस हो गया है। इसी बीच बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी केजीएफ 2 के बारे में पोस्ट की है। वह भी एक्टर यश की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुई हैं लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी अभिनेत्री कंगना ने अपनी राय एक दम अलग अंदाज में रखी है।

कंगना को यश में दिखी अमिताभ बच्चन की परछाईं
इस समय केजीएफ सिनेमाघरों में छाई हुई है। एक्टर यश के दमदार एक्शन और डायलॉग्स ने महफिल लूट ली है। कंगना रणौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक्टर यश का एक्शन से भरूपर लुक शेयर किया है, और कन्नड़ स्टार की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। इतना ही नहीं उन्हें एक्टर यश में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय की परछाई दिख रही है। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या है वजह?

कहा-यश एंग्री यंग मैन हैं यश
कंगना रणौत ने केजीएफ 2 का एक दृश्य शेयर करते हुए एक्टर यश के बारे में लिखा, ”यश एंग्री यंग मैन हैं जो दशकों से गायब था, वह उस शून्य (खालीपन) को भरते हैं, जिसे मिस्टर अमिताभ बच्चन ने सत्तर के दशक से छोड़ दिया था…वंडरफुल”।

इसलिए कंगना ने अमिताभ बच्चन से की यश की तुलना
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1975 में फिल्म दीवार में विजय का किरदार निभाया था, जो ज्यादा पैसे की चाह में सोने की स्मग्लिंग करने लगता है। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित कर दिया था। फिल्म केजीएफ 2 की कहानी भी गोल्ड स्मग्लिंग पर आधारित है और इसमें एक्टर यश एकदम एंग्री यंग मैन लुक में दिखाई दे रहे हैं।