कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' की वजह से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं। शो में आई अभिनेत्रियों से वह अक्सर फ्लर्ट करते नजर आते हैं। शो में उनका मजाकिया अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। हाल ही में उनका यही दिलफेंक अंदाज विदेश में भी देखने को मिला जो उनके लिए भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर कपिल का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कपिल दुबई की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका यह फनी वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

कपिल शर्मा

दुबई में महिला से फर्ल्ट करते नजर आए कपिलकपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है जो लोगों को काफी गुदगुदा रहा है। इस वीडियो को दुबई में शूट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल कैसे महिला को इंप्रेस करने के लिए बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे हैं। इस क्लिप में कपिल एक लग्जरी कार के पास खड़े हैं और महिला को अपनी अमीरी के झूठे किस्से सुना रहे हैं।

कपिल शर्मा

इसके बाद महिला उनकी बातों से इंप्रेस हो जाती है और कार में बैठ जाती है। इसके बाद कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना वहां पहुंचकर उनकी सारी पोल खोल देती है। महिला सुमोना की बातें सुनकर इतना गुस्से में आ जाती है कि कपिल को थप्पड़ जड़ देती है। बता दें कि वर्ल्ड लाफटर डे के मौके पर यह वीडियो कपिल ने अपने फैंस के लिए शेयर किया है। इस वीडियो पर फैंस के ढेर सारे रिएक्शन आ रहे हैं।

भूल भुलैया 2 का नया पोस्टर

भूल भुलैया 2 की टीम आएगी नजरकपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते 'भूल भुलैया 2' की टीम अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएगी। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और डायरेक्टर अनीज बज्मी नजर आए थे। बता दें कि इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोगों की बेसब्री और ज्यादा बढ़ गई है। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।