बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री अपने पति और बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मनाने मालदीव गई हैं। जहां दोनों मालदीव में इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं उनके फैंस से लेकर इंडस्ट्री के उनके दोस्त कटरीना को शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में फैंस अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की जन्मदिन पार्टी की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं और लगातार उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को चेक कर रहे हैं। ऐसा करते वक्त उन्हें कटरीना एक ऐसा वीडियो दिखा, जिसमें वह रैपर बनी नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फोन भूत' को लेकर सुर्खियां बटोर रही कटरीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह उनकी फिल्म 'फोन भूत' का बिहाइंड द सीन वीडियो है, जो उनके को-स्टार ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। ईशान इस वीडियो के जरिए कटरीना को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बर्थडे गर्ल का कभी न देखा अंदाज देखने को मिल रहा है, जो हमेशा की तरह उनके फैंस का दिल चुरा रहा है।
वीडियो में ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ फिल्म की शूटिंग के दौरान मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो में कटरीना किसी रैप सिंगर की तरह हाव भाव करती नजर आ रही हैं। यह तीनो गाड़ी में बैठकर रैप भी कर रहे हैं। कटरीना का यह रैपर अंदाज उनके फैंस का दिल छू रहा है। ईशान ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा,'हैप्पी बर्थडे कैटी के...हमने आपको एक रैपर बना ही दिया और अब समय आ गया की आप अपने के प्रोडक्ट्स भूतों के लिए लॉन्च करने शुरू कर दें।' इस वीडियो पर जहां एक तरफ फैंस अभिनेत्री को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ उनके रैप की तारीफ भी कर रहे हैं। इसके साथ ही एक ने फिल्म के तीनों एक्टर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'परफेक्ट ट्रायो है।' वहीं एक फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखता है, 'मैं फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकता।'ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ स्टारर 'फोन भूत' इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'भूल भुलैया 2' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों को इस हॉरर कॉमेडी से बहुत ज्यादा उम्मीद है। इस फिल्म के रिलीज हुए टीजर पोस्टर को देखकर साफ पता लग रहा है कि फिल्म में भयंकर कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा कटरीना आने वाले समय में सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में काम करती नजर आएंगी।