बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते की खबर ने मनोरंजन जगत में हलचल पैदा कर दी है। ललित मोदी ने बीती रात ही सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह अभिनेत्री सुष्मिता सेन के करीब नजर आ रहे थे। इन तस्वीरों के जरिए ही ललित मोदी ने अपने और सुष्मिता के रिश्ते को ऑफिशियल किया है। इन फोटोज पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही हैं। वहीं, अब राखी सावंत ने भी सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में, राखी सावंत को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया। इस मौके पर पैपराजी ने राखी से सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर सवाल किया। इस पर राखी ने बेहद ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। राखी ने कहा, मैं दोनों के बारे में सुनकर काफी हैरान हूं। लेकिन ललित मोदी और सुष्मिता की लव स्टोरी काफी खूबसूरत है। हालांकि, इसके आगे राखी सावंत ने ललित मोदी के साथ विजय माल्या का भी जिक्र किया। राखी ने कहा कि यह सब देश का पैसा लेकर चले गए... मोदी जी कुछ करते क्यों नहीं है।'

राखी सावंत से पहले रणवीर सिंह ने भी सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते पर प्रतिक्रिया दी थी। रणवीर सिंह ने ललित मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर कमेंट किया था और दोनों के लिए खुशी जाहिर की थी। अभिनेता ने ललित मोदी के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक लाल दिल वाला इमोजी और एक नजर न लगने वाला इमोजी पोस्ट किया है।

गौरतलब है कि ललित मोदी ने गुरुवार की शाम 7 बजकर 44 मिनट पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी और सुष्मिता की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और इन तस्वीरों के कैप्शन में सुष्मिता सेन को अपना बेटरहाफ बताया था। इस पोस्ट के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि, इसके बाद ललित मोदी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा, 'साफ करना चाहता हूं कि अभी शादी नहीं हुई, सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक दिन शादी भी करेंगे।' इसके अलावा, ललित मोदी ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है।