टेलीविजन अभिनेता किंशुक वैद्य के घर जल्द खुशियों की किलकारी गूंजने वाली है। उनकी पत्नी दीक्षा नागपाल गर्भवती हैं। दंपती ने अपने पहले बच्चे के आगमन की जानकारी हाल ही में प्रशंसकों के साथ साझा की है। इस खुशखबरी को लेकर दोनों खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

किंशुक वैद्य ने लोकप्रिय बाल धारावाहिक ‘शाका लाका बूम बूम’ में संजू के किरदार से पहचान बनाई थी। अब निजी जीवन में भी उनके लिए नया और खास अध्याय शुरू होने जा रहा है।

सोशल मीडिया पर साझा की खुशी

किंशुक और दीक्षा ने एक संयुक्त पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। साझा तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथों में नन्हे बच्चे के जूते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि उनकी जिंदगी एक नए सफर की ओर बढ़ रही है और उनकी प्रेम कहानी अब और भी खूबसूरत होने वाली है।

दोस्ती से शादी तक का सफर

किंशुक और दीक्षा की पहली मुलाकात वर्ष 2015 में एक प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो समय के साथ रिश्ते में बदल गई। किंशुक जहां अभिनय से जुड़े हैं, वहीं दीक्षा पेशे से कोरियोग्राफर हैं और फिल्मों व टेलीविजन में काम कर चुकी हैं।

अगस्त 2024 में दोनों ने सगाई की थी और इसके बाद 22 नवंबर 2024 को परिवार और करीबी मित्रों की मौजूदगी में विवाह बंधन में बंधे। शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी। विवाह के एक वर्ष के भीतर ही दंपती ने माता-पिता बनने की खुशखबरी साझा की है।

प्रशंसकों से मिल रही बधाइयां

इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रशंसक और शुभचिंतक दंपती को नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं और परिवार में आने वाले नए सदस्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं।