स्टैंडअप कॉमेडियन ने उड़ाया वीर पहाड़िया का मजाक, तो फैंस ने की पिटाई

वीर पहाड़िया अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर उनका मजाक बनाने वाले कॉमेडियन प्रणित मोरे पर उनके फैंस ने हमला कर दिया। इस मामले पर अब अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी, साथ ही इस घटना की आलोचना भी की है।

स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ हुआ ये सब
आरजे प्रणित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि सोलापुर में एक कॉमेडी शो के दौरान प्रणित ने वीर पहाड़िया को लेकर कुछ मजाक किया। शो के बाद वे हमेशा की तरह अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे। जब भीड़ कम हो गई तो इस दौरान 11-12 आदमी आए, उन्होंने खुद को फैन बताया लेकिन वे उन्हें मारने के इरादे से आए थे। उन्होंने बुरी तरह लात घूसों से कॉमेडियन की पिटाई की और उन्हें घायल हालत में छोड़ कर चले गए।

इस युवक के नाम पर चर्चा
प्रणित मोरे के साथ मार पीट करने को लेकर तनवीर शेख और उसके गैंग के नाम को लेकर चर्चा हो रही है। इन लोगों ने मार पीट के दौरान कहा, “अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मारके दिखा”।

वीर पहाड़िया ने रखा अपना पक्ष
मामले पर वीर पहाड़िया ने कहा कि मैं बहुत सदमे में हूं। सभी दुख भी है जो कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ हुआ। मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं। मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहूंगा।

वीर पहाड़िया ने मांगी माफी
वीर पहाड़िया ने प्रणित और उनके फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं जो हुआ उसके लिए मुझे माफ कर दें। किसी के भी साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं पूरी तरह कोशिश करूंगा कि जिसने भी ये किया है, उसे इसकी सजा मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here