दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म अवार्ड मिलने के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने टीम को धन्यवाद किया है। इसके अलावा उन्होंने इस अवार्ड पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा- सुशांत हमारे साथ हमारे साथ मौजूद हैं वह अवार्ड में स्टेज शेयर कर रहे हैं।
सुशांत की बहन के ‘छिछोरे’ टीम का किया धन्यवाद
श्वेता सिंह कीर्ति पोस्ट में लिखती हैं, ” भाई गर्व के इस क्षण को हम सभी के साथ साझा कर रहे हैं, वह हमारे साथ नेशनल फिल्म अवार्ड की भावना से मौजूद हैं, धन्यवाद! भाई को समर्पित पुरस्कार को देखकर प्राउड फील कर रही हूं। ‘छिछोरे’ की पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई। ”