लाइव टीवी पर डब्ल्यूसीएल ओनर ने किया एंकर करिश्मा कोटक को प्रपोज

क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया जब एक साथ आती हैं, तो अक्सर कोई अनोखा पल सुर्खियां बटोर लेता है। वर्ल्ड क्रिकेट लीग (WCL) 2025 के फाइनल मुकाबले में भी ऐसा ही एक लम्हा कैमरे में दर्ज हो गया, जिसने खेल से ज्यादा चर्चा बटोरी। फोकस इस बार मैच पर नहीं, बल्कि मशहूर एंकर और मॉडल करिश्मा कोटक पर रहा, जिन्हें लाइव टेलीविजन पर शादी का प्रस्ताव मिला।

लाइव इंटरव्यू के दौरान मिला शादी का प्रस्ताव
फाइनल मैच के समापन के बाद जब करिश्मा कोटक टूर्नामेंट के आयोजक हर्षित तोमर का इंटरव्यू ले रही थीं, तो उन्होंने सामान्य बातचीत के दौरान पूछ लिया कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आप जश्न कैसे मनाएंगे। इस सवाल के जवाब में हर्षित ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अब शायद मैं आपको प्रपोज कर दूं।” उनके इस अप्रत्याशित जवाब ने न केवल दर्शकों को चौंका दिया, बल्कि करिश्मा खुद भी हैरान रह गईं।

लाइव प्रसारण में असहज हुईं करिश्मा
हर्षित की बात सुनते ही करिश्मा ने हतप्रभ होकर “हे भगवान!” कहा, लेकिन उन्होंने तुरंत अपने प्रोफेशनल अंदाज़ में इंटरव्यू को समाप्त कर दिया। यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ऑन-एयर प्रस्ताव पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
लाइव प्रसारण के दौरान इस तरह का व्यक्तिगत बयान देना दर्शकों को दो भागों में बांट गया। कुछ यूज़र्स ने इसे ‘ग़ैर-पेशेवर’ और एक महिला एंकर को असहज करने वाला कदम बताया, जबकि कई लोगों ने इसे फिल्मी और दिलचस्प करार दिया। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लेकर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

कौन हैं करिश्मा कोटक?
करिश्मा कोटक न सिर्फ एक टीवी एंकर हैं, बल्कि फैशन और मनोरंजन की दुनिया में भी उनका नाम जाना-पहचाना है। किंगफिशर कैलेंडर, फेमिना जैसे ब्रांड्स से जुड़ने के साथ-साथ वे IPL और बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनका फिटनेस और लाइफस्टाइल कंटेंट भी खासा लोकप्रिय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here