घायल, घातक जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्री को कौन नहीं जानता होगा। 90 के दशक की मीनाक्षी खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं। अब मीनाक्षी फिल्मों से दूर हो गई हैं लेकिन अपने फैंस के लिए वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। एक बार फिर इस अभिनेत्री ने अपने लुक की फोटो डाली है।

मीनाक्षी शेषाद्री

फैंस मीनाक्षी के नए लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा-लुकिंग ग्रेट तो दूसरे ने मीनाक्षी के गाने से ही उनकी तारीफ कर दी। एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा कि " चांद तुमसा होगा कोई कहां...देख डाले सौ आसमां।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप हमेशा सुंदर दिखती हैं। साल 1993 की फिल्म दामिनी में मीनाक्षी की बेहतरीन एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म को आए हुए अब 28 साल हो चुके हैं। अपने जमाने की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार इस खूबसूरत अदाकारा का लुक बिल्कुल बदल गया है। मीनाक्षी 58 साल की हो गई हैं। इसके बावजूद उनकी खूबसूरती की तारीफ फैंस करते हुए नहीं थकते।

मीनाक्षी शेषाद्री

बता दें कि 1981 में मीनाक्षी मिस इंडिया भी बनी थी। उस समय वह महज 17 साल की थीं। इसके अलावा मीनाक्षी ने 1981 में ही टोक्यो में मिस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट के लिए भारत को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने 1995 में एक बैंकर से शादी कर ली। जिसके बाद दामिनी की इस हिरोइन ने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

मीनाक्षी शेषाद्री

मीनाक्षी ने अमेरिका के इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली। बताया जाता है दोनों एक पार्टी के दौरान में मिले थे। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। हरीश से शादी से पहले कुमार सानू संग उनके अफेयर की खबरें बताई जाती हैं।

मीनाक्षी शेषाद्री

मीनाक्षी डलास में डांस क्लास भी चलाती हैं और समय-समय पर अपनी पूरी टीम के साथ इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं। वे कई बड़े कार्यक्रमों में अपनी टीम के साथ डांस कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में मेरी जंग, घायल, घातक, शहंशाह, घर हो तो ऐसा और तूफान जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। अमेरिका जाकर बस चुकीं मीनाक्षी हिंदुस्तान आती-जाती रहती हैं।