बुधवार को जापान के होंशू द्वीप के पूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र समुद्र में 31 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे 6.5 मैग्नीट्यूड और 57 किलोमीटर गहराई वाला बताया गया था।

इस भूकंप से फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। यह झटका, सोमवार रात पूर्वोत्तर जापान में आए 7.5 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के महज 48 घंटे बाद आया है। उस भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत के पास समुद्र में 54 किलोमीटर गहराई पर था।

सोमवार को आए भूकंप के बाद होक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रांतों के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई थी। अधिकारियों ने पूर्वोत्तर तट पर तीन मीटर तक ऊंची लहरों की संभावना जताई थी। हालांकि, बाद में छोटे बंदरगाहों पर 20 से 70 सेंटीमीटर तक की लहरें ही दर्ज की गईं, और जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने चेतावनी को एडवाइजरी में बदल दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, आओमोरी के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके काफी तेज थे। हाचिनोहे शहर में जापान के 1 से 7 के भूकंपीय पैमाने पर तीव्रता '6 से ऊपर' दर्ज की गई, जिस स्तर पर खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप में कई लोग घायल भी हुए हैं।