भारत-नेपाल सीमा पर शांति व्यवस्था और प्रशासनिक तालमेल को लेकर नेपाल के कैलाली जिले में एक अहम समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नेपाल में प्रस्तावित चुनावों को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों के अधिकारियों के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल, अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम, पल्लिया व निघासन तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी तथा सशस्त्र सीमा बल के उच्चाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल ने कैलाली और कंचनपुर जिलों के मुख्य जिला अधिकारियों को आश्वस्त किया कि चुनाव अवधि में भारत की ओर से हरसंभव प्रशासनिक और सुरक्षा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने भारत और नेपाल के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक रिश्तों का उल्लेख करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना दोनों देशों की साझा जिम्मेदारी है।
सीमा सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर जोर
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने सीमा क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और आपात सेवाओं को निर्बाध बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में नियमित गश्त जारी है और नेपाल प्रशासन से प्राप्त किसी भी इनपुट पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी, सीमापार अपराधों पर रोक और दोनों देशों की प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय जैसे अहम मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की समन्वय बैठकों से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सहयोग और अधिक सुदृढ़ होगा, जिससे नेपाल में होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराए जा सकेंगे।