मिनेसोटा में एक ही रात दो अलग-अलग स्थानों पर जनप्रतिनिधियों पर जानलेवा हमलों ने पूरे अमेरिका को झकझोर कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व हाउस स्पीकर और डेमोक्रेटिक पार्टी की वरिष्ठ नेता मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हमलावर पुलिस की वर्दी में थे और बिना किसी शक के अंदर दाखिल हो गए। इस हमले को लेकर राज्य के गवर्नर टिम वॉल्ज़ ने इसे राजनीतिक उद्देश्य से की गई हिंसा बताया है।

वहीं, दूसरी घटना में सीनेटर जॉन हॉफमैन को उनके चेमपलिन स्थित आवास में गोली मारी गई, जिससे वे घायल हो गए। दोनों हमले एक ही रात को हुए और तरीका भी काफी हद तक मिलता-जुलता था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह एक सुनियोजित साजिश है।

गवर्नर का बयान और जांच की प्रगति

गवर्नर वॉल्ज़ ने इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक हत्या नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने मेलिसा को अपनी करीबी मित्र बताते हुए दुख व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों ने खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर घर में प्रवेश किया और फिर हमला किया।

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध एक श्वेत पुरुष है, जिसकी उम्र 30 से 40 के बीच बताई जा रही है। उसे नीली शर्ट और काली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए देखा गया था। इसके बाद इलाके में शेल्टर-इन-प्लेस का अलर्ट जारी कर दिया गया है और नागरिकों को सतर्क रहने को कहा गया है। खास हिदायत दी गई है कि जब तक दो पहचान योग्य अधिकारी मौजूद न हों, दरवाजा न खोला जाए।

पीड़ित नेताओं का परिचय

मेलिसा हॉर्टमैन 2004 से राजनीति में सक्रिय थीं। वह मिनेसोटा हाउस की डेमोक्रेटिक नेता और स्पीकर रह चुकी हैं। पेशे से वकील और दो बच्चों की मां मेलिसा को एक सशक्त नेता के रूप में जाना जाता था। वहीं, जॉन हॉफमैन 2012 से मिनेसोटा के सीनेटर हैं और एक सलाहकार संस्था चलाते हैं। वह पहले अनोका-हेनिपिन स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

राजनीतिक हिंसा पर चिंता बढ़ी

इस घटना ने अमेरिका में राजनीतिक हिंसा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, राजनीतिक पदों पर आसीन लोगों को धमकी और हिंसा का सामना पहले की तुलना में कहीं अधिक करना पड़ रहा है। सीनेटर एमी क्लोबुचार ने इस घटना को भयावह बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

जांच एजेंसियां सक्रिय

राज्य पुलिस, FBI और अन्य केंद्रीय एजेंसियों ने मामले की तह तक जाने के लिए संयुक्त जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जांच प्रगति पर है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 911 पर दें।