सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक 33 वर्षीय भारतीय महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला आठ महीने की गर्भवती थीं और हादसे के समय अपने पति व तीन साल के बेटे के साथ सैर पर निकली थीं।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग 8 बजे हॉर्न्सबी के जॉर्ज स्ट्रीट पर फुटपाथ पार करते समय समनविता धरेश्वर और उनका परिवार एक धीमी गति से चल रही किआ कार के पास खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे किआ कार आगे की ओर धकेल दी गई और समनविता इसके चपेट में आ गईं। गंभीर चोटों के कारण उन्हें वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला और उनके अजन्मे बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार 19 वर्षीय पी-प्लेटर ड्राइवर आरोन पपाजोग्लू चला रहा था। दोनों कारों के ड्राइवरों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

धरेश्वर एक आईटी सिस्टम विश्लेषक थीं और एल्स्को यूनिफॉर्म में परीक्षण विश्लेषक के रूप में कार्यरत थीं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह व्यावसायिक अनुप्रयोग प्रशासन और सहायता में विशेषज्ञ थीं।

घटना के बाद बीएमडब्ल्यू ड्राइवर को उसके वाहरोंगा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। उस पर खतरनाक और लापरवाही से वाहन चलाने तथा भ्रूण की मौत का कारण बनने का आरोप लगाया गया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उसकी जमानत खारिज कर दी।

स्थानीय कानून के तहत, आरोपी को गर्भवती महिला की मृत्यु के मामले में गंभीर दंड का सामना करना पड़ सकता है। यदि दोषी पाया गया, तो उसे लापरवाही से वाहन चलाने के साथ तीन साल तक अतिरिक्त जेल की सजा हो सकती है।