टेक्सास में अचानक आई बाढ़ से तबाही, 51 की मौत, कई अब भी लापता

अमेरिका के टेक्सास राज्य में शुक्रवार को आई अचानक बाढ़ ने हिल कंट्री क्षेत्र में भीषण तबाही मचाई। ग्वाडालूप नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण आई इस आपदा में 51 लोगों की जान चली गई, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।

घंटों की बारिश ने मचाई तबाही
ग्वाडालूप नदी के आसपास के क्षेत्रों में महज कुछ घंटों में एक महीने की बारिश हो गई, जिससे नदी का जलस्तर अचानक 29 फीट तक पहुंच गया। इससे आसपास के इलाकों में जलप्रलय जैसी स्थिति बन गई।

लापता लोगों की तलाश जारी
बाढ़ में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अब भी लापता हैं। लापता व्यक्तियों में कैंप मिस्टिक समर कैंप की 27 लड़कियां भी शामिल हैं। मृतकों में से आठ की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। प्रशासन ने जानकारी दी है कि अब तक करीब 850 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

मौसम विभाग ने नहीं दी थी तेज बारिश की चेतावनी
अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया कि राष्ट्रीय मौसम सेवा ने केवल मध्यम स्तर की बाढ़ की संभावना जताई थी। इस तरह की चरम बारिश की कोई पूर्व चेतावनी जारी नहीं की गई थी। नोएम ने यह भी कहा कि ट्रंप प्रशासन मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को और अधिक उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

आपदा राहत के लिए संघीय मदद की मांग
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आपदा की आधिकारिक घोषणा करने का आग्रह किया है। गवर्नर स्वयं भी प्रभावित क्षेत्रों के लिए राज्यस्तरीय आपदा की घोषणा कर चुके हैं। अगर व्हाइट हाउस से संघीय आपदा की घोषणा होती है, तो इससे प्रभावित लोगों को केंद्र सरकार की ओर से राहत सहायता प्राप्त हो सकेगी।

मौसम विभाग में स्टाफ कटौती पर उठे सवाल
राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) के पूर्व निदेशक रिक स्पिनरैड ने बताया कि हाल के वर्षों में मौसम विभाग में हजारों पदों की कटौती की गई है, जिससे कई कार्यालयों में स्टाफ की भारी कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह संभव है कि इतनी भीषण बारिश की चेतावनी समय पर न मिलने के पीछे यह कटौती भी एक बड़ा कारण हो। रिक ने चेताया कि ऐसी घटनाओं के बाद लोग मौसम विभाग की पूर्वानुमान क्षमता पर सवाल उठाने लगेंगे।

Read News: मंडी में फिर फटा बादल, भारी नुकसान; राज्य में रेड अलर्ट, राहत कार्य तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here