करूर रैली भगदड़: 30 हजार की अनुमति, पहुंचे 60 हजार, 39 ने गंवाई जान

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कषगम (टीवीके) की रैली सोमवार को त्रासदी में बदल गई। भीड़ के बेकाबू हो जाने से मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अनुमति से दोगुनी भीड़, नेता घंटों देर से पहुंचे
प्रशासन से इस रैली के लिए 30 हजार लोगों की अनुमति ली गई थी, लेकिन मौके पर करीब 60 हजार लोग पहुंच गए। विजय को दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पर आना था, मगर वे नमक्कल में रैली खत्म करने के बाद छह घंटे से भी अधिक देरी से करूर पहुंचे। इस बीच सुबह 11 बजे से ही लोग वहां जुटने लगे थे। गर्मी, भीड़ और इंतजार से कई लोगों की हालत बिगड़ी और अफरातफरी मच गई।

500 पुलिसकर्मी तैनात, फिर भी हालात बिगड़े
राज्य के कार्यवाहक डीजीपी जी. वेंकटरमन ने बताया कि मृतकों में 12 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन अप्रत्याशित भीड़ के कारण हालात काबू से बाहर हो गए।

खुले मैदान में सभा करने का सुझाव ठुकराया गया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टीवीके पदाधिकारियों को खुले मैदान में रैली आयोजित करने का सुझाव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया। भीड़ बढ़ने के बावजूद पीने के पानी और अन्य इंतज़ाम नदारद थे। कई महिलाएं छोटे बच्चों के साथ पहुंची थीं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई दर्दनाक तस्वीर
घटना के चश्मदीद नंदा कुमार ने कहा, “सुबह से लोग भूखे-प्यासे इंतजार कर रहे थे। व्यवस्था बिल्कुल नदारद थी। विजय को दोपहर में आना था, लेकिन वे शाम तक नहीं पहुंचे। लोग बस एक झलक पाने के लिए खड़े रहे और हालात बिगड़ते चले गए। यह बेहद दुखद है।”

जांच आयोग और मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हादसे को दुखद बताते हुए जांच आयोग के गठन का ऐलान किया है। आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन करेंगी। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

टीवीके पदाधिकारी पर केस दर्ज
इधर, पुलिस ने टीवीके के करूर पश्चिम जिला सचिव वी.पी. मथियाझागन के खिलाफ चार धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन पर आयोजन के दौरान मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here