कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। वे दीनानगर के मकोड़ा पतन इलाके में पहुंचे, जहां रावी नदी उफान पर है और सीमा से सटे कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। राहुल गांधी इन गांवों के लोगों से मिलना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान सीमा के करीब पहुंचने पर उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस हो गई।
दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें कुछ गांवों की ओर जाने से रोक दिया। पुलिस का कहना था कि बॉर्डर की फेंसिंग क्षतिग्रस्त है और इस क्षेत्र में खतरा ज्यादा है। इसी वजह से उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
राहुल गांधी का सवाल
इस पर राहुल गांधी ने आपत्ति जताई और पुलिस अधिकारियों से सवाल किया, “अगर मैं भारतीय सीमा के अंदर हूं तो मुझे प्रोटेक्ट क्यों नहीं कर पा रहे? मुझे यहां क्यों रोका जा रहा है?” उन्होंने यह भी पूछा कि यह जगह क्या हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है?
SP जुगराज सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी जरूरी है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच बहस भी हुई।
बिना दौरा किए लौटना पड़ा
काफी बातचीत के बावजूद पुलिस ने राहुल गांधी को आगे जाने की इजाजत नहीं दी। आखिरकार उन्हें बॉर्डर के नजदीकी गांवों का दौरा किए बिना लौटना पड़ा। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।