महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सोमवार सुबह नवरात्रि उत्सव के दौरान बनाई गई रंगोली को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक प्रदर्शन में बदल गया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, रंगोली में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाई दी, जिससे स्थानीय लोग सुबह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार किया।
हालांकि, शिकायत के बावजूद गुस्साए लोगों ने कोटला क्षेत्र में प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। पुलिस ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में शांति है। मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है।